नई दिल्ली। कृषि कानून के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे किसान उग्र हो रहे हैं। आज वे भारी सुरक्षा के बीच हजारों की संख्या में दिल्ली पहुंच गए हैं। हालांकि उन्हें तितर-बितर करने के लिए संजय गांधी ट्रांसपोर्ट के पास दिल्ली पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े दिए थे, जिससे बात बिगड़ गई है। प्रदर्शनकारी सड़क पर उतर आए। जिसकी कुछ हैरान कर देने वाली तस्वीरें भी सोशल मीडिया में आई, जिसमें अपनी मांगों को लेकर निकलें किसान ट्रैक्टर, घोड़े के अलावा लाठी, तलवार जैसे हथियार लेकर पुलिस से भिड़ते नजर आ रहे हैं, जिसके बारे में हम आपको बता रहे हैं। लेकिन, इसके पहले बता दें कि किसान संगठनों ने अपनी मांगों को लेकर एक फरवरी को वार्षिक बजट प्रस्तुत किए जाने के दिन संसद की तरफ पैदल मार्च की घोषणा की है।