पश्चिम बंगाल में 1 मार्च को दूसरे चरण के लिए मतदान है। उससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने गोत्र कार्ड खेल दिया है। उन्होंने कहा, मैंने मंदिर का दौरा किया जहां पुजारी ने मेरा गोत्र पूछा, मैंने कहा मां, माटी, मानुष। यह मुझे मेरी त्रिपुरा के त्रिपुरेश्वरी मंदिर की याद दिलाता है, जहां पुजारी ने मुझसे मेरा गोत्र पूछा और मैंने मां, माटी, मानुष कहा था, वास्तव में मैं शांडिल्य हूं।