देवी जी का यह मंदिर उत्तराखंड की अल्मोड़ा पहाड़ियों पर है, जिसको लोग कसारदेवी मंदिर के नाम से जानते हैं। मंदिर के आसपास वाला पूरा क्षेत्र वैन एलेन बेल्ट है, जहां धरती के भीतर विशाल भू-चुंबकीय पिंड है। इस पिंड में विद्युतीय चार्ज कणों की परत होती है जिसे रेडिएशन भी कह सकते हैं।