नई दिल्ली. कोरोना संक्रमण ने सारी दुनिया को संघर्ष में धकेल दिया है। ऐसा कोई देश नहीं बचा, जहां कोरोना संक्रमण नहीं पहुंचा हो। कहीं ज्यादा, तो कहीं कम..लेकिन हर देश कोरोना वायरस से जूझ रहा है। हजारों मौतों के बावजूद दुनिया को उम्मीद है कि मानव इस महामारी पर भी विजयी हासिल करेंगे। भारत में 21 दिनों के लिए लॉक डाउन किया गया है। इस दौरान जनता को किसी तरह की परेशानी न हो, इसलिए सरकार ने कई पैकेज की घोषणा की है। विशेषकर दूसरें राज्यों में काम करने वाले कामगारों और गरीबों के लिए 1.70 लाख करोड़ रुपए का पैकेज घोषित किया गया है। जो दिहाड़ी मजदूर लॉक डाउन के कारण बेरोजगार हो गए हैं, उन्हें हर महीने 10 किलो अनाज मुफ्त दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ गरीब लोगों को लाभ मिलेगा। सरकार अपने स्तर पर मदद कर रही ही है, लेकिन लोगों दु:ख बाजिब है। जो मेहनत-मजदूरी करके पेट भरना पसंद करते थे, वे खाली बैठकर मायूस हैं। लेकिन वे जानते हैं कि घरों में रहना कोरोना वायरस को हराने के लिए जरूरी है। अभी तक देश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 649 हो गई। यह अच्छी बात है कि इनमें से 42 लोग इस संक्रमण से उबर गए हैं। जिन 13 लोगों की मौत हुई, उनमें ज्यादातर बुजुर्ग और पहले से ही बीमार लोग थे। आगे देखिए लॉकडाउन के दौरान की देशभर की कुछ तस्वीरें.. आखिरी तस्वीर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की है। इसे दिखाने का यही मकसद है कि लोग समझें कि महामारी सरहदों से बंधी नहीं होती...