एक कहावत है कि दाने-दाने पे लिखा होता है खाने वाले का नाम! लेकिन यहां नाम से आशय किसी धर्म से नहीं है। क्योंकि अन्न का कोई धर्म-समाज नहीं होता। उस पर सभी का बराबर हक होता है। लेकिन यहां एक शख्स ने सिर्फ इसलिए अपना ऑर्डर कैंसल कर दिया, क्योंकि डिलीवरी बॉय हिंदू नहीं था। हालांकि Zomato ने भी उसे करारा जवाब दिया।