कोलकाता केस: लेडी डॉक्टर रेप मर्डर में कौन-कौन गुनहगार, आखिर कब पूरी होगी जांच?

कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद गुनहगारों को कब सजा मिलेगी यह सवाल लोगों के मन में घर कर गया है। वहीं इस मामले में गुनहगार सिर्फ संजय रॉय है या और भी लोग उसके साथ शामिल थे ये भी सवाल अभी बरकरार है।

/ Updated: Sep 06 2024, 11:00 AM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप मर्डर की घटना के बाद कई सवाल ऐसे हैं जिनके जवाब अभी तक नहीं मिल पाए हैं। इस घटना के कितने गुनहगार हैं और उन्हें कब सजा मिलेगी यह सवाल हर किसी के जेहन में घर कर गया है। कोलकाता की घटना के बाद देशभर में जिस तरह से नाराजगी दिखी उसके बाद आनन-फानन में केस को सीबीआई को सौंप दिया गया था। हालांकि जांच के बाद गुत्थी और भी ज्यादा उलझती हुई नजर आ रही हैं। वहीं जांच को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से यह भी दावा किया गया कि यह अब आखिरी चरण में हैं। इस दावे के बाद जल्द ही बड़ा खुलासा होने की उम्मीद भी जताई जा रही है। 

मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया कि वारदात का मुख्य आरोपी संजय रॉय ही है। सीबीआई के पास भी संजय के खिलाफ चार्जशीट को लेकर काफी सबूत हैं। पहले ही कई जांच रिपोर्ट आ चुकी हैं और डीएनए रिपोर्ट को भी फाइनल ओपिनियन के लिए एम्स भेजा गया है। डॉक्टरों के पैनल के द्वारा बारीकी से इसका अध्ययन किया जा रहा है। जिसके बाद जल्द ही फाइनल रिपोर्ट सीबीआई के पास वापस आने की उम्मीद है। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से यह भी दावा किया गया है कि डीएनए रिपोर्ट पर फाइनल ओपीनियन आने के साथ ही सीबीआई इस केस को फाइनल भी कर देगी। कहा यह भी जा रहा है कि जिस समय वारदात को अंजाम दिया गया था उस समय आरोपी संजय रॉय के अलावा वहां पर कोई और मौजूद नहीं था। इस केस को लेकर सीबीआई की ओर से अभी तक सैकड़ों लोगों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। वहीं कई पॉलीग्राफ टेस्ट भी करवाए गए हैं। मामले में कोई भी कड़ी छूट न जाए इसका खास ख्याल भी रखा जा रहा है।