जिस घर में चोरी करने घुसा था यह चोर वहां फुर्सत में खाना बनाने लगा। फिर आराम से खाया। इसके बाद घर की तलाश ली। चोर को मालूम था कि घरवाले बाहर हैं, इसलिए कोई नहीं आएगा। इसलिए उसने रात वहीं गुजारने की सोची। लेकिन अगले दिन उठा..तो सिर पर पड़ोसी खड़े थे। फिर क्या था, सबने मिलकर उसकी अच्छे से कुटाई कर दी।