झारखंड के सिमडेगा में एक महिला को डायन बताकर भरी पंचायत में प्रताड़ित करने और फिर उसे अर्धनग्न हालत में घुमाने का शर्मनाक मामला सामने आया है। घटना 19 सितंबर की है, लेकिन मामला अब जाकर सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें महिलाएं भी शामिल हैं। पंचायत ने महिला पर 500 रुपए का जुर्माना भी लगाया था।