'साधु-महात्मा सांड हैं' कांग्रेस विधायक के बयान पर संतों में उबाल- होश में आ जाओ पाकिस्तान की औलाद
सतना से कांग्रेस विधायक डॉ राजेंद्र कुमार सिंह ने मध्य प्रदेश के सतना में एक कार्यक्रम के दौरान 'साधुओं' की तुलना सांड से करने के बाद विवाद खड़ा कर दिया। भीड़ को संबोधित करते हुए उन्होंने साधु-संतों पर आरोप लगाया कि वे "बीजेपी के सांड हैं जो कांग्रेस के वोट बैंक को खा रहे हैं!" कांग्रेस की टिप्पणी से हिंदू धार्मिक समूहों और विपक्ष में आक्रोश भड़क गया है।
Read More