- Home
- States
- Madhya Pradesh
- सिर पर कलश, नंगे पांव… CM मोहन यादव के बेटे की नर्मदा परिक्रमा ने खींचा सबका ध्यान
सिर पर कलश, नंगे पांव… CM मोहन यादव के बेटे की नर्मदा परिक्रमा ने खींचा सबका ध्यान
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु अपनी पत्नी इशिता के साथ मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं। ओंकारेश्वर से शुरू हुई यह 15 दिन की धार्मिक यात्रा यादव परिवार की आस्था, सादगी और सनातन परंपरा को दर्शाती है।

शादी के बाद सीधे मां नर्मदा की शरण में पहुंचे CM मोहन यादव के बेटे
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के बेटे डॉ. अभिमन्यु अपनी पत्नी डॉ. इशिता के साथ मां नर्मदा की परिक्रमा पर निकले हैं। 22 दिसंबर को ओंकारेश्वर से शुरू हुई यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यादव परिवार की आस्था और संस्कारों की जीवंत अभिव्यक्ति है। सिर पर कलश, नंगे पांव और शांत मन के साथ निकला यह नवदंपती लोगों के लिए श्रद्धा और सादगी का संदेश दे रहा है।
15 दिन की परिक्रमा, कल्याण का संकल्प
डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता ने बड़े भाई वैभव यादव, भाभी, बड़ी बहन और जीजाजी के साथ मां नर्मदा की विधिवत पूजा-अर्चना कर परिक्रमा की शुरुआत की। यह यात्रा करीब 15 दिनों में पूरी होगी। इस परिक्रमा के माध्यम से नवदांपत्य जीवन की मंगल कामना, पारिवारिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति और समाज के कल्याण का संकल्प लिया गया है।
सादगी में दिखी सनातन परंपरा
परिक्रमा के दौरान डॉ. अभिमन्यु ने सफेद कुर्ता-पायजामा पहनकर और सिर पर कलश रखकर यात्रा शुरू की। मां नर्मदा की पूजा, आरती और ब्राह्मण भोज के साथ इस धार्मिक यात्रा की शुरुआत हुई। डॉ. अभिमन्यु का कहना है कि यह परिक्रमा पौष मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि से प्रारंभ हुई है और उन्हें पूरा विश्वास है कि मां नर्मदा का आशीर्वाद इस यात्रा को सफल बनाएगा।
संस्कारों से जुड़ी जड़ें, आस्था से ऊर्जा
उज्जैन में पले-बढ़े डॉ. अभिमन्यु ने बताया कि महाकाल और मां शिप्रा की नगरी में मिले संस्कारों ने उन्हें सनातन परंपराओं से जोड़े रखा है। यही कारण है कि नर्मदा परिक्रमा यादव परिवार के लिए एक परंपरा बन चुकी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा या पेशा व्यक्ति को उसकी जड़ों से अलग नहीं कर सकता, बल्कि धर्म और अध्यात्म से जुड़कर जीवन को संतुलन मिलता है।
विवाह से परिक्रमा तक, सादगी की मिसाल
गौरतलब है कि डॉ. अभिमन्यु और डॉ. इशिता का विवाह भी 30 नवंबर को सामूहिक विवाह सम्मेलन में सादगी से संपन्न हुआ था। बिना किसी तामझाम और वीआईपी व्यवस्था के हुई इस शादी ने समाज को नया संदेश दिया। अब मां नर्मदा की परिक्रमा के माध्यम से यह नवदंपती उसी सादगी और आस्था के मार्ग पर आगे बढ़ते नजर आ रहे हैं, जो यादव परिवार की पहचान बन चुकी है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

