Property Dispute Suicide: MP के सागर में 4 लोगों की सामूहिक आत्महत्या मामले ने लिया चौंकाने वाला मोड़! पत्नी ने लगाया देवर पर यौन शोषण, धमकी और मानसिक प्रताड़ना का आरोप। क्या सुसाइड नोट के पीछे है किसी की चाल? जांच में खुल सकते हैं बड़े राज़!

Sagar Suicide Note Revelation: मध्यप्रदेश के सागर जिले में एक ही परिवार के चार सदस्यों की सामूहिक आत्महत्या की खबर ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है। मामला जितना सीधा दिख रहा था, अब उतना ही उलझता जा रहा है। मनोहर लोधी, उसकी मां फूलरानी, बेटी शिवानी और बेटा अनिकेत ने एकसाथ सल्फास खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली, लेकिन सवाल यह है कि आखिर ऐसा कौन-सा दर्द था जो पूरे परिवार को आत्महत्या जैसे कठोर कदम पर ले गया? पहले माना गया कि विवाद केवल जमीन और बंटवारे को लेकर था, लेकिन कहानी में अब एक चौंकाने वाला मोड़ आया है।

क्या सुसाइड नोट की कहानी ही है असली? 

मृतकों द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में ज़मीन-जायदाद के बंटवारे की बात थी। मनोहर ने अपने बेटे से लिखवाया कि संपत्ति तीन भाइयों में बंटे और पत्नी द्रोपदी को कुछ न मिले। यहां तक कि भैंस और घरेलू सामान तक किसे मिलेगा, इसका जिक्र था, लेकिन इस सुसाइड नोट में द्रोपदी के प्रति इतनी कठोरता क्यों?

अर्थियां उठने से पहले क्यों बदली कहानी? 

घटना के समय मनोहर की पत्नी द्रोपदी मायके में थी। जब वह वापस लौटी, तो उसने मीडिया के सामने फूट-फूट कर ऐसा खुलासा किया जिससे पूरे मामले ने नया मोड़ ले लिया। द्रोपदी का दावा है कि उसके देवर सुरेंद्र द्वारा दो साल से मानसिक और शारीरिक शोषण किया जा रहा था।

‘मेरे देवर ने मुझे बरसों से प्रताड़ित किया’: पत्नी का रो-रोकर खुलासा! 

जिस समय ये हादसा हुआ, पत्नी द्रोपदी मायके में थी। लौटते ही उसने मीडिया के सामने जो बातें कहीं, उसने पूरे केस को हिला दिया। द्रोपदी ने आरोप लगाया कि उसका देवर सुरेंद्र उसे पिछले दो सालों से मानसिक और शारीरिक रूप से शोषित कर रहा था। द्रोपदी ने आरोप लगाया कि सुरेंद्र जबरदस्ती उसके पास आता था और अक्सर धमकी देता था-“अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा।”

पुलिस जांच से निकलेगा सच या और सवाल? 

पुलिस ने मामला गंभीरता से लिया है और जांच जारी है। लेकिन अब मामला आत्महत्या से आगे जाकर मानसिक शोषण, पारिवारिक कलह और हो सकता है कि किसी गहरी साजिश की ओर बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ें…सुसाइड से पहले संपत्ति का बंटवारा, लेकिन मां को क्यों किया बाहर? चौंकाने वाला खुलासा!

जांच की उलझी गुत्थी: सच क्या है, और कौन है दोषी? 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। देवर पर लगे गंभीर आरोपों की भी तफ्तीश की जा रही है। क्या आत्महत्या की वजह केवल जमीन का बंटवारा थी, या ये मामला एक गहरे पारिवारिक शोषण की परतें खोल रहा है?