वीडियो डेस्क। मध्य प्रदेश( Madhya Pradesh)में 27 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (MPAssemblybyElection) होने हैं। इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां तैयारियों में जुट गई हैं। विधानसभा के उपचुनाव करीब आते ही सियासी बयानबाजी तेज होती जा रही है। ज्योतिरादित्य सिंधिया की सबसे करीबी और शिवराज सरकार में मंत्री इमरती देवी( Minister Imrati Devi)का वीडियो विवादों में आ गया है। चुनाव प्रचार के दौरान वे कह रही हैं कि हम जिस कलेक्टर को फोन करेंगे, वह सीट जिता देगा। बताया जा रहा है कि वीडियो बुधवार का है। इमरती किसी प्रत्याशी के प्रचार में गई थीं। उधर, कांग्रेस ने इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग में की है। गुरुवार को इमरती देवी अपने बयान से पलट गईं। पूछे जाने पर सवाल को टाल दिया। कहा- अभी तो आचार संहिता नहीं लगी है। हम तो विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं। जनता को भाजपा पर भरोसा है और हमें वोट मिलेंगे। उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस छोड़कर आए हम सभी साथी चुनाव जीतेंगे।
मीडिया में वायरल हुआ महिला मंत्री का बयान
दरअसल, मंत्री इमरती देवी ने यह बयान बुधवार को एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए दिया है। जहां वह अपने प्रत्याशी के लिए प्रचार करने के लिए गईं थीं। जैसे ही उनका यह बयान मीडिया में आया तो कांग्रेस ने कहा-भाजपा के सभी नेता चुनाव जीतने के लिए सारी हदें पार कर रहे हैं, इमरती देवी की शिकायत चुनाव आयोग में की जाएगी।