कहानी पागलों के वकील संजय शर्मा की... ना डॉक्टर ना कोई NGO फिर भी मानसिक रोगियों के हैं मसीहा

32 साल में वे ऐसे एक हजार से ज्यादा लोगों को जीवन को संवार चुके हैं। उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए लोग उन्हें पागलों का वकील कहते हैं। जाने कौन हैं मध्यप्रदेश के छतरपुर के रहने वाले संजय शर्मा।  

/ Updated: Oct 10 2022, 04:26 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। कहानी मध्यप्रदेश के छतरपुर के उस शख्स की जिन्होंने मानसिक विक्षप्त लोगों के जीवन को संवारा। सड़कों पर घूमते, मैले कुचैले कपड़े पहने मानसिक रूप से बीमार को देख लोग अपना मुंह फेर लेते हैं। लेकिन छतरपुर के डॉ संजय शर्मा इन लोगों के इलाज के लिए कई सौ मील का सफर तय करते हैं। विक्षप्त लोगों के नहलाने, खिलाने पिलाने से लेकर उनका इलाज भी करते हैं। 32 साल में वे ऐसे एक हजार से ज्यादा लोगों को जीवन को संवार चुके हैं। उनकी सेवा से लोगों को स्वास्थ्य लाभ होता है। उनकी निस्वार्थ सेवा के लिए लोग उन्हें पागलों का वकील कहते हैं।  संजय न तो डॉक्टर हैं और न ही मानसिक रोगियों के लिए कोई NGO चलाते हैं।