Video: Mumbai में बारिश से डूबी सड़कें, मेट्रो स्टेशन में पानी-पानी, देखें आफत के नजारे

महाराष्ट्र में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है। मुंबई समेत कई इलाकों में रेड अलर्ट जारी किया गया है। तमाम जगहों पर जलभराव और यातायात बाधित है, ट्रेन और फ्लाइट सेवाएं भी प्रभावित हुई हैं। 

Share this Video

महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के चलते जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई और कई अन्य उपनगरीय क्षेत्रों के लिए ऑरेंज से लेकर रेड अलर्ट तक जारी किया गया है। अगले कुछ घंटों में भी बारिश को लेकर चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग की ओर से मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में रेड अलर्ट जारी किया गया। जानकारी के अनुसार मंगलवार को भी यहां पर येलो अलर्ट रहेगा। इस बीच कई इलाकों में जलभराव है और यातायात बाधित हो रहा है। रविवार और सोमवार को दादर, परेल, कुर्ला समेत कई निचले इलाकों में बारिश का असर देखने को मिला। बारिश के कारण ट्रेन और फ्लाइट दोनों के शेड्यूल प्रभावित हैं। फ्लाइट्स सेवाएं देने वाली कंपनियों की ओर से एडवाइजरी भी जारी की गई है। स्पाइसजेट ने बताया कि खराब मौसम की वजह से फ्लाइट्स के प्रस्थान और आगमन में दिक्कत हो सकती है। 

Related Video