इस काम के लिए राजस्थान सरकार दे रही 56000 की सब्सिडी, जानें योजना के A to Zराजस्थान सरकार किसानों को खेतों की तारबंदी के लिए ₹56,000 तक की सब्सिडी दे रही है। तीन श्रेणियों में उपलब्ध इस योजना से फसलों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी और किसानों की आय बढ़ेगी।