रुला देगी जयपुर की ये इमोशनल स्टोरी, जानिए आखिर क्यों युवती ने फ्रीज करवाए 20 एग, देखें वीडियो

जयपुर में कैंसर से पीड़ित एक युवती के द्वारा अपने एग को फ्रीज करवाया गया है। अधीक्षक ने बताया कि कोई भी प्रक्रिया का पालन करके अपने एग फ्रीज करवा सकता है। 

Share this Video

जयपुर के सांगानेरी गेट क्षेत्र में स्थित सांगानेरी गेट महिला चिकित्सालय का यह पूरा मामला है। डॉक्टरों का कहना है कि यह बेहद विशेष है। लड़की की कहानी इमोशनल है। वह कैंसर पेशेंट है। उसका इलाज चल रहा है, उसे डर है कि भविष्य मे कहीं वह मां बनने की क्षमता ना खो दे। वह मां बनकर मातृत्व का सुख लेना चाहती है, इस कारण से उसने अपने बीस ऐग फ्रीज कराए हैं। 

Related Video