Sukhdev Singh Gogamedi ने एक नहीं की 3 शादियां! खुद को बीवी बता Sapna Soni ने किए कई खुलासे-Watch Video

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद सामने आई महिला सपना सोनी ने बड़ा दावा किया है। महिला का कहना है कि वह सुखदवे की पत्नी है और गोगामेड़ी ने एक नहीं 3 शादियां की थी।

Share this Video

Sapna Soni नाम की एक महिला ने सोशल मीडिया पर बड़ा दावा किया है। महिला का कहना है वह Sukhdev Singh Gogamedi की पत्नी है। उनका यह भी दावा है कि गोगामेड़ी ने एक नहीं तीन शादियां की है और तीनों ही शादियां समाज और परिवार के सामने पूरे रीति-रिवाज से नहीं करते हुए बिल्कुल गुपचुप तरीके से की है। इनमें दो पत्नियों हनुमानगढ़ के भादरा में रह रही है, जबकि वह खुद जयपुर में रह रही है। सपना सोनी का दावा है की पहली पत्नी शकुंतला चौधरी है । जबकि दूसरी वह स्वयं है और तीसरी शीला शेखावत है । उसका कहना है कि शीला शेखावत से गोगामेड़ी की दो बेटियां हैं और सपना सोनी से एक बेटा है। 

Related Video