'अग्निवीर योजना को करेंगे बंद?' लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने क्या किए वादे - Watch Video

राजस्थान में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा। इसी के साथ उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार आने पर अग्निवीर योजना बंद होगी।

/ Updated: Apr 11 2024, 05:54 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

राजस्थान में आज राजनीति और गर्मी दोनों चरम पर है । दरअसल कुछ देर पहले राहुल गांधी गंगानगर जिले के नजदीक अनूपगढ़ जिले में पहुंचे हैं और वहां उनकी सभा चल रही है।  कुछ देर बाद ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करौली धौलपुर जिले में सांसद प्रत्याशी के लिए सभा करने पहुंचने वाले हैं । उधर राजस्थान में लू के थपेड़े लोगों को बेहाल कर रहे हैं ।‌गर्मी और राजनीति दोनों चरम पर है।‌

अनूपगढ़ में सभा को संबोधित करते हुए सबसे पहले प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि भाजपा ओछी राजनीति कर रही है। जनता उनको सबक सिखा देगी। उसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बोलने का नंबर आया तो उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झूठ बोलकर चुनाव जीता है।  उनको ऐसा नहीं करना चाहिए , उसके बाद मंच राहुल गांधी के हवाले कर दिया गया। 

राहुल गांधी ने कहा कि हम 30 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देंगे । साथ ही अरबो रुपए जो प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों को दे दिए हैं,  वह पैसा गरीब लोगों में बाटेंगे।  इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा हम हर महीने ₹8500 महिलाओं को देंगे । राहुल गांधी ने कहा मेरे दिमाग में 16 लाख करोड रुपए का वह फिगर है जो पैसा प्रधानमंत्री ने अपने दोस्तों को दे दिया । हम यह पैसा उनसे लेकर गरीबों , पिछड़ों , दलितों,  मध्यम वर्गीय लोगों में बांट देंगे। किसानों के लिए उन्होंने कहा कि देश में हालात यह हो गए हैं किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है।  हम सरकार में आते हैं तो बेहद न्यूनतम समर्थन मूल्य का कानून लाएंगे। नरेंद्र मोदी किसानों का कर्ज माफ कर सकते हैं, तो हम भी कर्जा माफ करके दिखा देंगे। 

राहुल गांधी ने कहा कि सरकारी नौकरियों में अब ठेका प्रथा शुरू हो गई है । लेकिन हम ऐसा नहीं करेंगे । हम 30 लाख सरकारी नौकरियां देंगे।  ठेका प्रथा बिल्कुल बंद होगी। एक बार नौकरी लगने के बाद व्यक्ति परमानेंट होगा।  अग्निवीर योजना से देश को कोई फायदा नहीं है,  कांग्रेस अगर सरकार में आती है तो अग्नि वीर योजना को बंद कर दिया जाएगा।‌ यह सभा कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार कुलदीप इंदौर के पक्ष में की जा रही है । कुलदीप 55 वर्ष के हैं । कांग्रेस पार्टी में राष्ट्रीय सचिव हैं । उनके पिता का राजनीति में बड़ा नाम रहा है । वह 2018 में अनूपगढ़ से चुनाव लड़ चुके हैं,  लेकिन हार गए थे।  उसके बाद आप उन्हें संसद का टिकट दिया गया है।