एक कबूतर लिए मसीहा बना पुलिसवाला: करोड़ों लोगों ने देखी इस कांस्टेबल की इंसानियत...देखें वीडियो

पिंक सिटी जयपुर एक शानादर वीडियो सामने आया है। जहां पुलिसवाले ने इंसानियत की नई मिसाल पेश की। बेजुबान के लिए वह चेतक गाड़ी पर चढ़ गया और पतंग के मांझे में फंसे कबूतर की जिंदगी बचा ली।

 

/ Updated: Mar 24 2023, 05:12 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

जयपुर. राजस्थान में पिछले 24 घंटे में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक पुलिसकर्मी मांझे में उलझे एक कबूतर को सुरक्षित बाहर निकालते हुए दिखाई दे रहा है। कबूतर को बाहर निकालने वाले इस पुलिसकर्मी को अब सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ भी मिल रही है। यह वीडियो राजधानी जयपुर के सवाई मानसिंह हॉस्पिटल का है।

कबूतर को बचाने के लिए चेतक गाड़ी पर चढ़ा कांस्टेबल
गौरतलब है कि राइट टू हेल्थ बिल के विरोध में राजधानी जयपुर में प्रदेश के हजारों डॉक्टर डटे हुए हैं। ऐसे में राजधानी जयपुर के सबसे बड़े हॉस्पिटल सवाई मानसिंह हॉस्पिटल में प्राइवेट हॉस्पिटल बंद रहने के चलते लगातार मरीजों की संख्या और उनके परिजनों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में वहां भीड़ कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मी भी तैनात किए गए हैं। इसी तरह राजधानी जयपुर की एक चेतक गाड़ी को चरक भवन में तैनात किया गया। इस चेतक गाड़ी में एक महिपाल नाम का कॉन्स्टेबल मौजूद था।

20 मिनट मशक्कत के बाद कबूतर को मांझे से निकाला 
महिपाल जैसे ही अपनी पूरी करके घर की तरफ जा रहा था ऐसे में उसने देखा कि गाड़ी के ऊपर एक कबूतर मांझे में फंसा हुआ है जो लगातार उस मांझे से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में महिपाल चेतक गाड़ी पर चढ़ा और करीब 20 मिनट तक मशक्कत के बाद कबूतर को मांझे से बाहर निकाल दिया। पहले कबूतर उड़ नहीं पाया ऐसे में महिपाल ने उसे एक दीवार पर बैठा दिया और कुछ देर बाद ही कबूतर वहां से उड़ गया।

करोड़ों लोग इस वीडियो को देख चुके
इस पूरे घटनाक्रम को वहां मौजूद एक युवक ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और फिर उससे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब तक सोशल मीडिया पर इस वीडियो को करोड़ों लोग देख चुके हैं। सभी कह रहे हैं कि राजस्थान पुलिस अब लोगों की सुरक्षा के साथ-साथ पशु पक्षियों की सुरक्षा भी करने में लगी हुई है।