
खाटू श्याम में श्रद्धालुओं पर हमला
राजस्थान के खाटू श्याम धाम से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। बारिश से बचने के लिए एक दुकान में शरण लेने वाले श्रद्धालुओं को दुकानदारों ने बेरहमी से पीटा। इस शर्मनाक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और पूरे देश में आक्रोश फैल गया है। इस मारपीट में महिलाओं और बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। भीड़ में मौजूद लोगों ने घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है।