जयपुर, राजस्थान. जिंदगी में हमेशा बड़ा सपना देखना चाहिए, तभी कुछ हासिल किया जा सकता है। ऐसा ही एक बड़ा सपना देखा गौरव मुंजाल और रोमन सैनी ने। रोमन सैनी ने इसके लिए IAS की नौकरी छोड़ दी। वहीं, गौर मुंजाल एक मल्टीनेशनल कंपनी में बड़ी पोस्ट पर थे। जब 5 साल पहले उन्होंने अपनी-अपनी जॉब छोड़कर खुद की कंपनी अनएकेडमी की नींव रखी, तब लोगों को हैरान हुई। कुछ लोगों ने मजाक उड़ाया कि अच्छी भली नौकरी छोड़ने की क्या तुक? लेकिन दोनों दोस्तों ने तो कुछ धमाल करने की ठान ली थी। आज उनकी कंपनी भारत की 200 टॉप कंपनियों के क्लब में शामिल है। अनएकेडमी दुनियाभर में ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराती है। इस मामले में यह वर्ल्ड में 6th पोजिशन पर है। पढ़िए दो दोस्तों की सफलता की कहानी...