पाकिस्तान ने ड्रोन से भेजा खतरनाक आइटम, पैकेट खोलते ही खौफ में BSF जवानपाकिस्तान ने ड्रोन से श्रीगंगानगर सीमा पर हथियारों का पैकेट गिराया। पैकेट में दो पिस्तौल, मैगजीन और कारतूस मिले, जिससे BSF सतर्क हो गई। यह घटना सीमा पार से हथियारों की तस्करी के बढ़ते खतरे को दर्शाती है।