Watch Video: 'गायब कर दी थी मतपेटी' मंत्री परसादी लाल मीणा ने वायरल क्लिप में बताया कैसे बेईमानी से जिताया था चुनाव
राजस्थान के मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह बता रहे हैं किस तरह से उन्होंने चुनाव में बेईमानी करके चुनाव जिताया था।
राजस्थान सरकार में चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो करीब दो साल पहले का बताया जा रहा है। वीडियो पंचायत चुनाव का है और इसमें मंत्री बेईमानी से सरपंच को जिताने की बात करते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो के सामने आने के बाद अब भाजपा ने हमले करना शुरू कर दिया है। तीन चार दिन पहले चित्तौडगढ़ जिले की बेगू सीट से विधायक राजेन्द्र विधूडी का एक ग्रामीण की पगढ़ी को लात मारते हुए का वीडियो आया था।
करीब तीन मिनट के इस वीडियो में परसादी लाल ग्रामीणों से घिरे हुए दिखाई दे रहे हैं। वे आंगन में बैठे दिख रहे हैं और उनके पास ही किशोरपुर गांव से पूर्व सरपंच सावित्री देवी के पति रामजीलाल गांधी खड़े दिख रहे हैं। परसादी लाल और रामजीलाल आपस में बात कर रहे हैं कि परसादी लाल उनसे पूछ रहे हैं कि पिछली बार कितने वोट मिले थे... जवाब में रामजीलाल ने कहा कि हम पिछली बार तो जीते थे। इस पर परसादी लाल ने कहा कि बेईमानी से जिताया था हमने पेटी मंगवाकर करवा दिया और सरपंच बनवा दिया था। उसके बाद फिर टिकट की बात होने लगी।