आगरा के दारोगा ने मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण को किया तार-तार, पीड़िता के साथ शर्मनाक हरकत का Video Viral

यूपी के आगरा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दारोगा ने महिला का मोबाइल छीनकर उसके साथ गाली-गलौज की। महिला पति की शिकायत लेकर पुलिस के पास गई थी।

/ Updated: Jun 02 2023, 01:55 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

आगरा: बसौली थाना परिसर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दारोगा के द्वारा एक महिला का मोबाइल छीनकर उसके साथ गाली-गलौज की जा रही है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला पति की शिकायत लेकर बसौली थाने पहुंची थी। यहां महिला ने पुलिस के सामने सारी बाते बताईं और घटनास्थल यानी घर चलने के लिए कहा। इस पर दारोगा ने महिला से पैदल ही घर चलने की बात कही। इसके बाद दारोगा और महिला के बीच बातचीत होती रही और अंत में पुलिसकर्मी ने महिला का मोबाइल छीनने का प्रयास किया। इस दौरान दारोगा ने उसे गाली भी दी। गौरतलब है कि पुलिस मिशन शक्ति और महिला सशक्तिकरण के नाम पर तमाम अभियान चलाती है और महिला को जागरूक कर उसने अपील करती है कि वह आपात स्थिति में पुलिस की मदद लें। हालांकि इस घटना ने उन तमाम अभियानों को तार-तार कर दिया है।