Exclusive: Dec. 23 से प्लेन में बैठ श्रीराम के दर्शन करने अयोध्या जा सकेंगे भक्त, 3 एयरलाइंस का प्लान रेडी

अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के तैयारियों के साथ ही आने वाले दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भी काम जारी है।

/ Updated: Sep 01 2023, 09:03 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने एशियानेट न्यूज नेटवर्क के साथ विशेष बातची की। इस दौरान उन्होंने कहा कि रामनगरी अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जल्द ही पूरा होने वाला है। इसी के साथ उनके द्वारा जानकारी दी गई कि इसी साल दिसंबर से अयोध्या के लिए फ्लाइट भी शुरू हो जाएंगी। 

कम से कम 3 एयलाइंस करेंगी फ्लाइट सर्विस की शुरुआत

समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा ने यह जानकारी एशियानेट न्यूज नेटवर्क के कार्यकारी अध्यक्ष राजेश कालरा के साथ विशेष बातचीत में दी। उन्होंने कहा कि हाल ही में अयोध्या का दौरा करने वाले नागरिक उड्डयन विभाग के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की है कि अयोध्या के लिए उड़ानें दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। शुरुआती दौर में कम से कम 3 एयरलाइंस सीधे अयोध्या के लिए फ्लाइट सर्विस शुरू करने वाली हैं। इस बीच तमाम जगहों से आने वाले श्रद्धालुओं को सीधी रेल सेवा का लाभ भी मिलेगा। इसको लेकर स्पेशल ट्रेन सेवाएं शुरू की जा रही हैं। यह शुरू की जा रही स्पेशल ट्रेनें रामेश्वरम, तिरूपति और अन्य जगहों से चलेंगी। जिससे भीड़ भी नियंत्रण किया जा सकेगा। श्रद्धालु आराम से प्रभु राम के दर्शन कर सकेंगे। 

भीड़ नियंत्रण को लेकर बनाया गया पूरा प्लान
भीड़ के प्रबंधन को लेकर हाल ही में अयोध्या के आयुक्त ने एक प्रजेंटेशन भी दिया। जिसमें होटल, रैन बसेरा, धर्मशाला की क्षमता को लेकर भी जानकारी साझा की गई। अयोध्या में कितनी ट्रेन आएंगी और उन यात्रियों के रुकने का क्या कुछ प्रबंध होगा इसको लेकर पूरा खाका तैयार किया गया है। 

फुल इंटरव्यू जल्द ही एशियानेट न्यूज नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा।