'महिलाओं का सौंदर्य बढ़ाता है गधी के दूध का साबुन, 500 रुपए है कीमत' मेनका गांधी ने दिए टिप्स, देखें Video

सांसद मेनका गांधी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में वह गधी के दूध से साबुन बनाने का टिप्स महिलाओं को दे रही हैं। उनका कहना है कि इससे कमाई में वृद्धि होगी।

Share this Video

सुल्तानपुर: तीन दिवसीय दौरे पर जनपद आई पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद मेनका गांधी ने हर्ष महिला विद्यालय में स्वंय सहायता समूह की महिलाओं को आगे बढ़नेके टिप्स दिए। उनके द्वारा कहा गया कि गाय और बकरी पालन करके कोई अमीर नहीं बन सका है। उन्होंने महिलाओं को चिकन के कपड़े के कारोबार, गोबंर कं कंडे से लकड़ी बनाने और गधी के दूध से साबुन बनाने के टिप्स दिए। 

बताया गया कि लद्दाख में गधे कम हो रहे थे। इसे देखते हुए स्वंय सहायता समूह की महिलाओं ने गधी के दूध से साबुन बनाना शुरू किया और उनकी आमदनी भी बढ़ी। गधी के दूध से बना साबुन 500 रुपए प्रति पीस के हिसाब से बिक रहा है। आप लोग भी गधी और बकरी दे दूध से साबुन बनाएं। इससे आप जल्द ही अमीर बन सकती हैं। 

Related Video