Eid-al-Fitr: लखनऊ पुलिस हुई हाईटेक, AI के खास इस्तेमाल से मिल रही मदद
आज पूरे देश में ईद (Eid-al-Fitr) का पर्व मनाया जा रहा है. ऐसे में मस्जिदों में नमाज़ अदा करने आ रही भीड़ पर नज़र रखने के लिए लखनऊ पुलिस खास AI ड्रोन का इस्तेमाल कर रहीं है. यह AI ड्रोन लखनऊ के अधिकारियों के फोन एवं पुलिस कंट्रोल रूम को लाइव फोटोज भेज रहे हैं, जिससे भीड़ में होने वाली अलग-अलग गतिविधियों पर सरलतापूर्वक नजर रखी जा रही है.
Read More