लखनऊ: गेट पर खड़े अधिकारी और ऊपर उड़ रहा ड्रोन, कटियाबाजों का ऐसे हो रहा पक्का इलाज, Video देख हंसने को हो जाएंगे मजबूर

लखनऊ में कटियाबाजों के खिलाफ ड्रोन कैमरे की मदद से अभियान चलाया जा रहा है। इस बीच बिजली चोरी कर रहे लोगों की हरकतों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Share this Video

लखनऊ: बिजली चोरी के खिलाफ इन दिनों विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। हालांकि इस बार विभाग अभियान के दौरान ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल कर रहा है। लखनऊ में जब बिजली विभाग के अधिकारी चोरी पकड़ने के लिए जाते हैं तो उनके साथ ड्रोन कैमरा भी मौजूद रहता है। यह कैमरा घर के ऊपर उड़ता है और बिजली चोर इसकी जद में आ जाते हैं। कई ऐसे वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें बिजली चोरी कर रहे लोग कटिया हटाते हुए ड्रोन कैमरे में कैद हो गए। 

बिजली विभाग की ओर से बताया गया कि मॉर्निंग रेड के दौरान जब टीम लोगों के घर पहुंचती है तो कई लोग सो रहे होते हैं। इस बीच जैसे ही उन्हें पता लगता है कि बिजली विभाग के अधिकारी कर्मचारी आए हैं तो सबसे पहले वह छत पर कटिया हटाने के लिए भागते हैं। इसी बीच वह ऊपर उड़ रहे ड्रोन कैमरे में कैद हो जाते हैं। 

Related Video