सार

मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में दिव्यांग द्वारा हिंदू छात्र से UKG के मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूपी में सियासत गर्मा गई है। अब पुलिस ने केस दर्ज किया है।

मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक प्राइवेट स्कूल में दिव्यांग टीचर द्वारा हिंदू छात्र से UKG के मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने का मामला राजनीतिक तूल पकड़ता जा रहा है। घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद यूपी में सियासत गर्मा गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, सांसद असदुद्दीन ओवैसी और भाजपा सांसद वरुण गांधी ने X(पूर्व twitter) के जरिये सरकार पर हमला बोला है। 

मामला बिगड़ते देख बच्चे के पिता ने मंसूरपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि पहले उसने शिकायत से मना किया था। इस मामले में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले में FIR दर्ज कर ली गई है। राज्य में कानून व्यवस्था कायम रखेंगे। वहीं, मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ऐसी घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। हालांकि टीचर ने अपनी गलती मान ली है।

मुजफ्फरनगर स्कूल मुस्लिम छात्र केस में टीचर की सफाई

टीचर ने सफाई दी कि वो दिव्यांग है, इसलिए उन्होंने कुछ छात्रों को थप्पड़ मारने को बोला था, ताकि वो अपना होमवर्क करना शुरू कर दे। टीचर ने कहा कि पूरे मामले को साम्प्रदायिक रंग देने के लिए वीडियो को एडिट किया है। टीचर तृप्ति त्यागी ने कहा कि बच्चे के माता-पिता ने ही उसके साथ सख्ती बरतने का दबाव बनाया था। उन्होंने कहा-"मेरा ऐसा कोई इरादा नहीं था। मैं अपनी गलती स्वीकार कर रही हूं, लेकिन इसे बेवजह एक बड़ा मुद्दा बना दिया गया।"

मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम छात्र के टॉर्चर का वायरल वीडियो, पॉलिटिक्स गर्माई

पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने भी इस मामले में सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट की है। इसमें लिख कि ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया। शिक्षक वो माली है जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं। देश के भविष्य का सवाल है!

राहुल गांधी ने कहा X पर लिखा-"मासूम बच्चों के मन में भेदभाव का ज़हर घोलना, स्कूल जैसे पवित्र स्थान को नफ़रत का बाज़ार बनाना - एक शिक्षक देश के लिए इससे बुरा कुछ नहीं कर सकता। ये भाजपा का फैलाया वही केरोसिन है जिसने भारत के कोने-कोने में आग लगा रखी है। बच्चे भारत का भविष्य हैं - उनको नफ़रत नहीं, हम सबको मिल कर मोहब्बत सिखानी है।"

इस मामले में सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मुजफ्फरनगर का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शिक्षिका अपने छात्रों से एक मुस्लिम लड़के को थप्पड़ मारने के लिए कह रही है। पिछले 9 वर्षों से छोटे बच्चों के दिमाग में यह संदेश डाला जा रहा है कि कोई भी किसी मुस्लिम को बिना किसी परिणाम के पीट सकता है और अपमानित कर सकता है।

ओवैसी ने सीएम योगी को टैग करते हुए कहा कि टीचर पर किशोर न्याय अधिनियम 2015 के तहत कार्रवाई होनी चाहिए।

इससे पहले उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा था-यह वीडिओ उत्तर प्रदेश का है। टीचर एक मुसलमान बच्चे को क्लास के बाक़ी बच्चों से पिटवा रही है और इस पर फ़क़्र भी कर रही है। बच्चे के पिता ने उसे स्कूल से निकाल दिया और लिखित में दे दिया की वो कोई कार्रवाई नहीं करवाएंगे।

मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल में मुस्लिम छात्र को टीचर ने क्यों पिटवाया?

घटना 24 अगस्त को मुजफ्फरनगर के प्राइवेट स्कूल नेहा पब्लिक स्‍कूल में हुई। स्कूल महिला टीचर तृप्ति त्यागी और उनके पति का है। दोनों दिव्यांग हैं। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि टीचर कुर्सी पर बैठी है। सामने 7 साल का छात्र खड़ा है। टीचर किसी से कहते सुनी गई कि उन्‍होंने 5 तक का टेबल याद कराया था, लेकिन वह भूल गया। इसक बाद एक छात्र से वो पीड़ित बच्चे को चांटा पड़वाती हैं। बच्चा रोने लगता है। अब मंसूरपुर थाने में आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

मुजफ्फरनगर मुस्लिम छात्र चांटा केस, सोशल मीडिया पर छाया मुद्दा

X पर स्वरा भास्कर ने लिखा, 'डियर 'शॉक्ड' साथी हिंदू, अगर आपने बीजेपी को वोट दिया है, तो रैंक कट्टरता और नफरत के सामने 'उद्देश्यपूर्ण' या 'तटस्थ' रहने की कोशिश की है। आज आपको पुण्य संकेत नहीं मिलेगा! #ArrestTriptaTyagi.'

अभिनेत्री रेणुका शहाणे ने भी शिक्षक की गिरफ्तारी की मांग की और लिखा, उस शिक्षक को सलाखों के पीछे होना चाहिए! इसके बजाय, उसे राष्ट्रीय एकता को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार मिल सकता है!

 

यह भी पढ़ें

भोजपुरी एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे सुसाइड: 5 महीने बाद फिर बवाल क्यों?

मदुरै ट्रेन आग: कॉफी बनाने सिलेंडर जलाते ही हुआ ब्लास्ट, पढ़िए 10 पाइंट्स में क्यों मारे गए UP के 10 लोग?