एक्सपो मार्टः PM मोदी ने देखी बारीकियां, योगी के साथ दिग्गजों ने ली सेल्फी
एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 के उद्घाटन के दौरान इन्वेस्टर्स और ग्लोबल लीडर्स में भी उत्साह देखा गया। इस दौरान यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर भी जमकर तारीफ सुनने को मिली।
ग्रेटर नोएडा: इंडिया एक्सपो मार्ट में सेमीकॉन इंडिया 2024 का उद्घाटन किया गया। पीएम मोदी की मौजूदगी में हुए इस उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ वहां मौजूद रहें। तमाम जगहों से आए हुए इन्वेस्टर्स इस कार्यक्रम में शामिल होकर काफी उत्साहित नजर आएं। सीएम योगी ने इस दौरान ग्लोबल लीडर्स और इन्वेस्टर्स के साथ वन टू वन मीट भी की। मुख्यमंत्री ने इन्वेस्टर्स को यूपी में सुरक्षित निवेश के साथ-साथ हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध करवाने का भरोसा भी दिलाया। खास बता यह रही कि इन्वेस्टर्स की ओर से भी इस इवेंट को काफी महत्वपूर्ण बताया गया। इन्वेस्टर्स की ओर से कहा गया कि भारत में सेमीकंडक्टर का काफी स्कोप है। इसी के साथ उन्होंने इस बात की ओर भी जोर दिया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में जल्द ही भारत सेमीकंडक्टर का हब बन सकता है।
'दुनिया ने देखी भारत की तरक्की, बढ़ा सेमीकंडक्टर का स्कोप'
डेहून ली, हानयांग इंजीनियरिंग की ओर से कार्यक्रम के दौरान कहा गया कि, 'हमारी साउथ कोरिया की कंपनी है। भारत में सेमी कंडक्टर का स्कोप ज्यादा है। भारत की हाल के वर्षों में तरक्की पूरी दुनिया ने देखी है। यहां लोग उन्नत तकनीक अपना रहे हैं, जिसकी वजह से सेमीकंडक्टर का स्कोप लगातार बढ़ता जा रहा है।'
'मोदी के विजन से जल्द होगा भारत में सेमीकंडक्टर का बिजनेस'
केन उकावा सिंगापुर की ओर से कहा गया कि, 'भारत में सेमीकंडक्टर का बिजनेस भले ही अभी छोटा है, लेकिन उम्मीद है कि मोदी के विजन से यह बहुत जल्द बहुत बड़ा हो जाएगा। भारत में पहली बार इस तरह का इवेंट हो रहा है। दुनिया के अलग-अलग देशों से कंपनियां आई हैं। यह प्रभावित करने वाला है।'
यूपी की कानून व्यवस्था के मुरीद हुए लोग, जमकर हुई तरीफ
राहुल, जर्मन कंपनी विस्को टेक के प्रतिनिधि की ओर से यूपी की कानून व्यवस्था की तारीफ की गई। उन्होंने कहा कि 'सीएम योगी के सत्ता में आने के बाद यूपी की कानून व्यवस्था में बड़ा सुधार हुआ है, जिसके कारण विदेशी कंपनियां भी निवेश के लिए उत्तर प्रदेश आ रही हैं। हमारी कंपनी लगातार साल दर साल यहां निवेश बढ़ा रही है।'
निवेशकों की पहली पसंद बनकर उभर रहा उत्तर प्रदेश
खास बात यह रही कि इस दौरान तमाम निवेशकों में यूपी में निवेश को लेकर काफी उत्साह देखा गया। उन्होंने कि उत्तर प्रदेश में निवेश करना अब पहले से बहुत अच्छा हो गया है, क्योंकि सरकार यहां जिस तरह सुविधाएं उपलब्ध करा रही है वह निवेश बढ़ाने के लिहाज से बहुत अच्छा कदम है।