कौन है हाथरस हादसे का जिम्मेदार? SIT रिपोर्ट में हर गुनाह का जिक्र-Watch Video
हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ मामले में शासन को रिपोर्ट सौंप दी गई है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही इस मामले में एक्शन देखने को मिलेगा।
हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ से 121 लोगों की मौत मामले में एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट शासन को सौंपी है। इस रिपोर्ट में सत्संग के आयोजन से लेकर भगदड़ और लोगों की मौत तक कौन-कौन जिम्मेदार है इसका जिक्र किया गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिपोर्ट में आयोजक, सेवादार, कुछ अधिकारियों को दोषी बताया गया है। हालांकि रिपोर्ट के अनुसार बाबा को फिलहाल इस मामले में दोषी नहीं माना जा रहा है। ज्ञात हो कि शुरुआत में ही पुलिस की ओर से दर्ज करवाई गई एफआईआर में बाबा का जिक्र नहीं था। एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद माना जा रहा है कि इस मामले में अब जल्द ही सीएम बड़ा एक्शन लेंगे।