केन्या: अचानक लंगड़ाकर गिरने लगी लड़कियां और हुईं पैरालाइज, जांच के बाद हैरान रह गए लोग, स्कूल भी हुआ बंद

केन्या में अचानक ही एक स्कूल की छात्राएं लंगड़ाकर चलने लगीं। इसके बाद उनके शरीर का निचला हिस्सा पैरालाइज हो गया। छात्राओं के ब्लड और यूरीन के सैंपल को जांच के लिए भेजा गया है।

/ Updated: Oct 06 2023, 01:50 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

कई बार अचानक ही ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिन्हें समझने में विज्ञान को भी काफी समय लग जाता है। इस दौरान कथित बीमारी या बर्ताव लोगों को हैरान कर देता है। यह स्थितियां ही महामारी कहलाती है। ऐसा ही एक मामला केन्या से सामने आया है। यहां काकामेगा काउंटी में हाईस्कूल की 95 छात्राओं अस्पताल में भर्ती करवाई गईं।

दरअसल सेंट थेरेसा एरगी हाईस्कूल की इन छात्राओं का शरीर का निचला हिस्सा पूरी तरह से पैरालाइज हो गया है। इस कथित बीमारी ने लोगों को घबराहट में डाल दिया है। बताया जा रहा है कि अचानक ही इन लड़कियों के पैर सुन्न और गतिहीन हो गए। इस बीमारी के बाद लड़कियों का ब्लड और यूरीन टेस्ट के लिए भेजा गया है। वहीं स्कूल को भी इस दौरान बंद किया गया है।