सार
आज (16 अप्रैल, शनिवार) चैत्र पूर्णिमा तिथि है। इस दिन हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2022) का पर्व मनाया जाता है। इस दिन हर व्यक्ति हनुमानजी की आराधना में व्यस्त रहता है और यही प्रयास करता है कि किसी न किसी तरह उनकी कृपा पा सके। इसके लिए वो पूजा, उपाय, हवन, भंडारा आदि कई कार्य करता है।
उज्जैन. हिंदू धर्म में हर पूजा के बाद आरती करने की परंपरा है। आरती होने के बाद ही पूजा संपूर्ण मानी जाती है। हनुमान जयंती के मौके पर पूजा के बाद हनुमानजी की आरती भी (Hanumanji's Aarti) जरूर की जाती है। धर्म ग्रंथों में हनुमान को प्रसन्न करने के लिए स्त्रोतों व स्तुतियों की रचना की गई है, लेकिन आरती सिर्फ एक ही है। यही आरती हनुमानजी की हर पूजा के बाद की जाती है। इसके शुरूआती बोल हैं आरती कीजे हनुमान लला की। माना जाता है कि इसकी रचना गोस्वामी तुलसीदासजी ने की थी। आगे जानिए हनुमानजी की संपूर्ण आरती…
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022: आज करें हनुमानजी के इन 108 नामों का जाप, आपकी हर मुश्किल हो सकती है दूर
हनुमानजी की आरती
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
जाके बल से गिरवर काँपे। रोग-दोष जाके निकट न झाँके ॥
अंजनि पुत्र महा बलदाई। संतन के प्रभु सदा सहाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
दे वीरा रघुनाथ पठाए। लंका जारि सिया सुधि लाये ॥
लंका सो कोट समुद्र सी खाई। जात पवनसुत बार न लाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की॥
लंका जारि असुर संहारे। सियाराम जी के काज सँवारे ॥
लक्ष्मण मुर्छित पड़े सकारे। लाये संजिवन प्राण उबारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
पैठि पताल तोरि जमकारे। अहिरावण की भुजा उखारे ॥
बाईं भुजा असुर दल मारे। दाहिने भुजा संतजन तारे ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
सुर-नर-मुनि जन आरती उतरें। जय जय जय हनुमान उचारें ॥
कंचन थार कपूर लौ छाई। आरती करत अंजना माई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की ॥
जो हनुमानजी की आरती गावे। बसहिं बैकुंठ परम पद पावे ॥
लंक विध्वंस किये रघुराई। तुलसीदास स्वामी कीर्ति गाई ॥
आरती कीजै हनुमान लला की। दुष्ट दलन रघुनाथ कला की ॥
ये भी पढ़ें- Hanuman Jayanti 2022 Puja Vidhi: जानिए, हनुमानजी की पूजा से जुड़ी हर वो बात जो आप जानना चाहते हैं
कैसे करें हनुमानजी की आरती?
हनुमानजी की पूजा करने के बाद शुद्ध घी के 11 दीपक और जलाकर हनुमानजी की आरती विधि-विधान से करें।अंत में कपूर जलाकर आरती करें। आरती के बाद उस पर जल के छीटें दें। इसके बाद सर्वप्रथम हनुमानजी को आरती दें फिर भक्तों को आरती दें। इस प्रकार हनुमानजी की आरती करने से आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है और घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।
ये भी पढ़ें-
Hanuman Jayanti 2022: छप्पन भोग नहीं सिर्फ इतने में खुश हो जाते है पवन पुत्र हनुमान, उन्हें चढ़ाएं ये 8 चीजें
Hanuman Jayanti 2022: हनुमान जयंती पर राशि अनुसार करें ये आसान उपाय, जाग जाएगी सोई हुई किस्मत
सूर्य के राशि बदलते ही खत्म हुई शुभ कार्यों पर लगी रोक, अगले 4 महीनों में विवाह के लिए 33 शुभ मुहूर्त
hanuman jayanti 2022: पवन पुत्र हनुमान की रहेगी असीम कृपा, अपने दोस्तों और परिवार वालों को भेंजे ये मैसेज-फोटो
Hanuman Jayanti 2022: ये हैं हनुमानजी के 5 प्रसिद्ध मंदिर, सभी से जुड़ी हैं अनोखी मान्यताएं और परंपराएं
Hanuman Jayanti 2022: साल में 1 नहीं 2 बार मनाई जाती है हनुमान जयंती, जानिए क्या है इसके पीछे का कारण?
Hanuman Jayanti 2022: इस मंदिर में पत्नी के साथ स्थापित हैं हनुमानजी, दर्शन से वैवाहिक जीवन रहता है सुखी
Hanuman Jayanti 2022 Upay: हनुमान जयंती पर करें ये आसान उपाय, धन लाभ के साथ होंगे दूसरे फायदे भी