सार

फेंगशुई में ऐसे अनेक शो-पीस हैं, जिन्हें घर, दुकान या ऑफिस में रखने से शुभ फल मिलने लगते हैं। ऐसा ही एक शो-पीस है सोने से सिक्कों से भरा समुद्री जहाज।

उज्जैन. फेंगशुई में ऐसे अनेक शो-पीस हैं, जिन्हें घर, दुकान या ऑफिस में रखने से शुभ फल मिलने लगते हैं। ऐसा ही एक शो-पीस है सोने से सिक्कों से भरा समुद्री जहाज। फेंगशुई के अनुसार सोने के सिक्कों से भरा समुद्री जहाज़ बिजनेस में सफलता का प्रतीक माना जाता है। जानिए इससे जुड़ी अन्य खास बातें…

1. बाजार में सोने के सिक्कों से भरे जहाज़ की कई प्रतिमाएं आसानी से मिलती हैं। इसकी मौज़ूदगी से व्यापार में वृद्धि होती है और संबंधित व्यक्ति का करियर ग्राफ़ तेजी से ऊंचाई की ओर बढ़ता जाता है।
2. सोने के सिक्के से भरे समुद्री जहाज़ को ऑफिस में इस तरह रखें कि लगे जहाज़ बाहर से ऑफिस के अंदर की तरफ़ आ रहा है, न कि बाहर की तरफ़ जा रही है। ऐसा करने से आने वाला सौभाग्य उल्टे पैर वापस जा सकता है और व्यापार में भारी नुक़सान हो सकता है।
3. फेंगशुई जहाज को भूल से भी ऑफिस के मुख्य द्वार के ठीक सामने न रखें, वरना सारी संपत्ति दरवाज़े से होकर बाहर जा सकती है।
4. टाइटैनिक या किसी डूबते हुए जहाज़ का प्रतिरूप भूल से भी ऑफिस में न रखें, वरना टाइटैनिक जहाज़ की तरह ही आपकी व्यवसायिक ज़िंदगी भी डूब सकती है. अतः हमेशा सफल एवं प्रभावशाली जहाज़ का ही प्रतिरूप रखें।
5. फेंगशुई जहाज को दुकान पर रखते समय भी इन्हीं बातों का ध्यान रखना चाहिए।
6. फेंगशुई के इस जहाज को घर पर भी रख सकते हैं। इससे घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।

ये वास्तु टिप्स भी पढ़ें

विंड चाइम से दूर हो सकते हैं घर के वास्तु दोष, जानिए किस जगह कितनी छड़ों वाली का उपयोग करना चाहिए

कैसा होना चाहिए ऑफिस या शॉप का कलर, जानिए वास्तु शास्त्र से

मंत्र जाप से दूर हो सकता है वास्तु दोष, जानिए किस दिशा के दोष दूर करने के लिए कौन-से मंत्र का जाप करें

फेंगशुई टिप्स: ये 4 काम करने से खुल सकते हैं किस्मत के दरवाजे, दूर होता है बेड लक

वास्तु टिप्स: कुबेर की दिशा में रखें तिजोरी, पानी की टंकी में चांदी का कछुआ, दूर हो सकती हैं पैसों की परेशानी

वास्तु टिप्स: पेड़-पौधे लगाते समय ध्यान रखें ये बातें, घर में बनी रहेगी पॉजिटिव एनर्जी

फेंगशुई मुर्गा ऑफिस में रखने से दूर होती है निगेटिविटी, घर में रखने से दूर होता है अनजाना भय

दक्षिणा दिशा के स्वामी हैं यमराज, इस दिशा में वास्तु दोष होने से बनी रहती हैं परेशानियां

फेंगशुई के 5 गैजेट्स घर में बढ़ाते है पॉजिटिव एनर्जी और दूर करते हैं वास्तु दोष

धन लाभ के लिए किस दिशा में रखना चाहिए तिजोरी और किन-किन बातों का रखना चाहिए ध्यान?

घर में गलत दिशा में लगाया गया आईना भी बन सकता है परेशानियों का कारण, इन बातों का रखें ध्यान

नमक से जुड़े ये 7 वास्तु टिप्स दूर करते हैं घर की निगेटिविटी और बढ़ाते हैं सुख-समृद्धि

वास्तु टिप्स: घर का मेन गेट पूर्व दिशा की ओर हो तो इन बातों का खास ध्यान रखें

घर में धातु का पिरामिड रखने से दूर हो सकते हैं वास्तु दोष, ये भी मिलते हैं फायदे

वास्तु टिप्स: घर में किस जगह लगानी चाहिए पितरों की तस्वीर और कहां नहीं?

इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रख दूर कर सकते हैं ऑफिस का वास्तु दोष

हमारे भाग्य पर भी बुरा असर डालता है घर का वास्तु दोष, इससे बचने के लिए रखें इन 10 बातों का ध्यान

वास्तु टिप्स: किस दिशा में होनी चाहिए घर की खिड़कियां और किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

पति पत्नी में होता है विवाद तो घर में रखें फेंगशुई के लव बर्डस, लाइफ में बना रहेगा रोमांस

वास्तु टिप्स: अगर आपके घर का मुख्य दरवाजा उत्तर की ओर है तो इन बातों का रखें खास ध्यान

वास्तु टिप्स: घर में किस रंग की बांसुरी कहां रखने से आपको क्या फायदा हो सकता है, जानिए

घर में रखें फेंगशुई का खास गैजेट ‘वू लू्’, इससे सेहत पर होगा पॉजिटिव असर

वास्तु टिप्स: दक्षिणमुखी है आपका मकान तो अशुभ फल से बचने के लिए करें ये उपाय