सार

यूपी के रामपुर उपचुनाव को लेकर सपा नेता आजम खान ने बेहद ही मार्मिक होकर कहा कि अब मेरे साथ धोखा मत करना, वक्त नहीं है मेरे पास। इसके साथ-साथ उन्होंने 27 साल जेल में बंद होने को लेकर भी दर्द बयां किया है। 

रामपुर: उत्तर प्रदेश में तीन सीटों में उपचुनाव को लेकर पार्टियां जोरो-शोरों से मैदान में उतरी हुई है। वहीं समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अपनी पार्टी को रामपुर सदर विधानसभा उपुचनाव में जीत दिलाने के लिए जी-जान से जुटे हुए हैं। सपा नेता को भड़काऊ भाषण देने के मामले में तीन साल की सजा होने की वजह से विधानसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। जिसके बाद रामपुर में पांच दिसंबर को मतदान होना है। समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल के प्रत्याशी होने के साथ-साथ आजम खान के बेहद करीबी आसिम रजा है।

आसिम रजा को जीत दिलाकर मेरी जगह भेज दो विधानसभा
समाजवादी पार्टी के लिए आजम खान अब दिन रात आसिम रजा के लिए प्रचार करने में लगे हैं। पार्टी के बड़े नेता मैनपुरी में डटे हैं तो वहीं आजम अकेले ही रामपुर में मोर्चा संभाल रखा है। उनको यहां पर अब अखिलेश यादव के अलावा जयंत चौधरी व चंद्रशेखर के आगमन का इंतजार है। इसी को लेकर वह आसिम राजा के पक्ष में इन दिनों चुनावी सभा के साथ नुककड़ सभाएं भी कर रहे हैं। सोमवार की एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान उन्होंने लोगों से मार्मिक अपील की है। उन्होंने कहा कि कि अब मेरे साथ धोखा मत करना। मेरे पास धोखा खाने का वक्त नहीं है। आसिम राजा को जीत दिलाकर मेरी जगह पर विधानसभा भेज दो। उन्होंने आगे कहा कि इनको लोकसभा उप चुनाव में तो धोखा ही मिला है। 

आजम खान- मेरे खून के आंसूओं का बदला लेना है चुनाव से
इतना ही नहीं मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव की सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आजम खां ने चुनावी जनसभा में 27 महीने तक जेल में रहने का दर्द भी बयां किया। उन्होंने कहा कि आप लोग मेरे खून के आंसूओं का बदला चुनाव में लेना। आगे कहते है कि मैं तो आज तक ना जान पाया कि मेरा कसूर क्या है, यह सरकार मेरी जान की दुश्मन क्यों बनी है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि हमारे यहां खुदकुशी हराम है इसलिए जिंदा हूं। अब तो देश निकाले का इंतजार कर रहा हूं। आप मेरे एक-एक आंसू का हिसाब नहीं दे सकते। 

अपने बेटे को खून के आंसू रोता देखा है मैंने- आजम खान
सपा नेता आगे कहते है कि सीतापुर जेल में जब मैं बंद था, तब सामने की बैरक में मेरी पत्नी बंद थी। 8/11 की कोठरी में मेरे साथ मेरा बेटा बंद था। मैंने तो अपने बेटे के खून के आंसू खुद देखे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो तुम्हारे बच्चों को डीएम और एसपी बनाना चाहता था। बताओ यही मेरा गुनाह था क्या। उन्होंने कहा कि मुझे जेल में क्यों जहर दिया गया बताओ। मेरी मौत चाहते हो तो मार दो मुझे। मौत मेरी जिंदगी की परेशानियों से सस्ती होगी। वह चाहते हैं कि मैं एड़िया रगड़ रगड़ मर जाऊं।

चंदा मांगकर बनवाया था मेडिकल कॉलेज अब ईडी करेंगी जांच
चुनाव प्रचार के दौरान आजम खान ने कहा कि लोगों के दम पर मुझे भरोसा है कि वोट का प्रतिशत अच्छा होगा। तमाम विपरीत माहौल के बाद भी रामपुर से फिर समाजवादी पार्टी की जीत होगी। उन्होंने कहा कि मैंने तो चंदा मांगकर यहां पर मेडिकल कालेज बनवाया लेकिन अब ईडी उसकी जांच कर रही है। आगे कहते है कि मेरा तो वोट डालने का अधिकार भी खत्म कर दिया गया है। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहते है कि अब मेरे देश से बाहर होने का इंतजार है। आप ही लोग मेरी मान-मर्यादा रख सकते हो। बता दें कि रामपुर में हो रहे उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोटिंग होनी है। जिसमें भाजपा तथा समाजवादी पार्टी के बीच में सीधा मुकाबला माना जा रहा है। 

शिक्षिका को 'आई लव यू' कहकर परेशान करने वाले छात्रों पर कड़ा एक्शन, 4 को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

शादी समारोह में DJ की तेज आवाज को लेकर भिड़े 2 पक्ष, सरेआम मारपीट से सड़क पर लगा जाम और लोग बनाते रहे वीडियो

एयरलिफ्ट के बाद ग्रीन कॉरिडोर बनाकर लखनऊ से कानपुर पहुंचाया पेशेंट, 75 किमी की दूरी सिर्फ 1 घंटे में की तय

कानपुर में पुलिस टीम पर फिर हमला, श्रद्धा की तरह 35 टुकड़े की धमकी देने वाले युवक के परिजनों ने बरसाए लाठी-डंडे

यूपी मदरसों में अब 9वीं और 10वीं के छात्रों को मिलेगी स्कॉलरशिप, केंद्र सरकार के आदेश के बाद किए गए अहम बदलाव

'बेटी को घर से ले जाकर करूंगा 36 टुकड़े' धमकी के बाद नाबालिग छात्रा ने छोड़ा स्कूल