बिहार चुनाव के लिए JDU विधायक पहुंचे वोट मांगने, लोगों ने खूब सुनाई खरी-खोटी, वीडियो हुआ वायरल

वीडियो डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टिया चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। इस बीच अरवल जिले की कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू के मौजूद विधायक और प्रत्याशी जब इलाके के एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए तब उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ी। गांव वालों ने विधायक को घेर लिया और इलाके में काम ना करने को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक को लगभग हड़काते हुए लोगों ने कहा कि आप चुपचाप यहां से निकल जाइए…विधायक सत्यदेव कुशवाहा अपनी विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के पुराण गांव में पहुंचे थे। नाराज ग्रामीणों द्वारा विधायक को भगाए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक गांव वालों के बीच घिरे हुए हैं। इस दौरान उनके अंगरक्षक भी उनके साथ हैं। एक युवक विधायक से कहता है कि अगर आपसे लोग सवाल पूछ रहे हैं तो कोई दिक्कत है आपको आपने अगर काम किया है तो सही-सही जवाब दीजिए।


 

/ Updated: Oct 19 2020, 04:21 PM IST
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद से ही सभी पार्टिया चुनाव प्रचार करने में जुटी हुई है। इस बीच अरवल जिले की कुर्था विधानसभा सीट से जेडीयू के मौजूद विधायक और प्रत्याशी जब इलाके के एक गांव में चुनाव प्रचार करने गए तब उन्हें भारी फजीहत झेलनी पड़ी। गांव वालों ने विधायक को घेर लिया और इलाके में काम ना करने को लेकर उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। विधायक को लगभग हड़काते हुए लोगों ने कहा कि आप चुपचाप यहां से निकल जाइए…विधायक सत्यदेव कुशवाहा अपनी विधानसभा क्षेत्र के करपी प्रखंड के पुराण गांव में पहुंचे थे। नाराज ग्रामीणों द्वारा विधायक को भगाए जाने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में नजर आ रहा है कि विधायक गांव वालों के बीच घिरे हुए हैं। इस दौरान उनके अंगरक्षक भी उनके साथ हैं। एक युवक विधायक से कहता है कि अगर आपसे लोग सवाल पूछ रहे हैं तो कोई दिक्कत है आपको आपने अगर काम किया है तो सही-सही जवाब दीजिए।