'हाथ टूट जाएगा भाई'... 15 किमी तक ट्रेन की खिड़की से लटके मोबाइल चोर का Video

करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही खिड़की से लटकाए रखा। चोर को बेगूसराय से खगड़िया तक लटकाकर ले गए। ट्रेन अपनी रफ्तार से चलती रही। बिहार के बेगूसराय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। 

Share this Video

बिहार के बेगूसराय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां स्टेशन छोड़ रही ट्रेन की खिड़की से शख्स ने मोबाइल चुराने की कोशिश की। जैसे हुए चोर ने यात्री का मोबाइल छीनने की कोशिश की यात्री ने उसका हाथ पकड़ लिया। दूसरे यात्री ने चोर का दूसरा हाथ पकड़कर खींच लिया और अगले स्टेशन आने तक यूं ही लटकाए रखा। करीब 15 किमी तक यात्रियों ने उसे ऐसे ही खिड़की से लटकाए रखा। चोर को बेगूसराय से खगड़िया तक लटकाकर ले गए। ट्रेन अपनी रफ्तार से चलती रही। चोर लगातार मिन्नत करता रहा लेकिन यात्रियों ने उसे पकड़कर रखा छोड़ा नहीं। खगड़िया स्टेशन पर उसे GRP के हवाले कर दिया गया। युवक का नाम पंकज कुमार है। 

Related Video