दो युवकों की पीठ पर 10-10 लाठी चटकाने का आदेश, अधमरा करके थूक भी चटाया

यह शर्मनाक वीडियो बिहार के दरभंगा का है। यहां दो युवकों को पंचायत ने सरेआम पीटने की सजा सुना दी। इसके बाद दोनों से बड़ों के पैर छूने को कहा गया। उनसे थूक भी चटवाया गया। जानिए क्या थी आखिर इसकी वजह?

Share this Video

दरभंगा. बिहार से बुधवार को एक शर्मनाक वीडियो वायरल हुआ। मामला दरभंगा जिले के मधुबन गांव का है। इन दोनों युवकों पर किसी लड़की को छेड़ने का इल्जाम था। इसी मामले में मंगलवार को पंचायत बुलाई गई थी। इसमें सर्व सम्मति से दोनों युवकों को 10-10 लाठी मारने, पैर छूने और थूक चटवाने का आदेश दिया गया। एक शख्स ने दोनों युवकों को इस तरह मारा, ताकि कोई गंभीर चोट न आए। यानी वे महीनों दर्द झेलें, पर मरें नहीं। घटना का वीडियो सामने आने के बाद SSP बाबू राम ने जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने युवकों की पिटाई करने वालों पर मामला दर्ज होगा। साथ ही युवकों पर भी छेड़छाड़ की FIR होगी।

Related Video