मिनिस्टर ने फाड़े आंदोलकारियों के पोस्टर, तो भड़क उठा युवक-'आप मुझे गोली मरवा दीजिए'

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्विनी चौबे एक बार फिर अपना आपा खो बैठे। बक्सर पहुंचे मंत्री आंदोलकारियों पर भड़क उठे। चौबे ने आंदोलनकारियों के पोस्टर फाड़ दिए। इससे एक युवक मंत्रीजी से नाराज हो उठा। उसने भी मंत्रीजी को खरी-खरी सुना दी।

/ Updated: Nov 15 2019, 04:47 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

बक्सर(बिहार). केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे एक बार फिर पब्लिक पर भड़क उठे। मामला सर्किट हाउस का है। यहां कुछ सामाजिक कार्यकर्ता और दिव्यांग सदर हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं में सुधार की मांग को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे थे। प्रदर्शनकारियों के हाथों में पोस्टर थे। यह देखकर चौबे अपना आपा खो बैठे। वे दनदनाते हुए कार्यकर्ताओं के पास पहुंचे और उनके पोस्टर फाड़ दिए। चौबे ने प्रदर्शनकारियों को उंगुली दिखाकर गुस्सा भी दिखाया। चौबे ने सबको वहां से भाग जाने को कहा। इस पर एक युवा नेता रामजी सिंह भड़क उठा। उसने मंत्रीजी को उंगुली न दिखाने की हिदायत दे डाली। युवक यह कहते भी सुना गया कि उसने कोई जुर्म नहीं किया है, मंत्री चाहें तो उसे गोली मरवा दें। दरअसल, मंत्रीजी ने वादा किया था कि सदर अस्पताल में डिजिटल एक्सरे और अल्ट्रासाउंड की सुविधा दिलाई जाएगी। मशीनें आ चुकी हैं, लेकिन वे बंद पड़ी हैं। युवा नेता ने कहा कि मंत्रीजी ने उनका अपमान किया है।