अक्षय कुमार ने बर्थडे पर फैन्स को दिया खास तोहफा, फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर किया लॉन्च

यशराज फिल्म्स और अक्षय ने अपने बर्थडे पर फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज कर दिया। इस फिल्म में अक्षय कुमार महान राजा  सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नजर आएंगे।

Share this Video

मुंबई। अक्षय कुमार (9 सितंबर) को अपना 52वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस मौके पर अक्षय ने अपने चाहने वालों और फैन्स को एक खास तोहफा दिया है। दरअसल, यशराज फिल्म्स और अक्षय ने अपने बर्थडे पर फिल्म 'पृथ्वीराज' का टीजर रिलीज कर दिया। इस फिल्म में अक्षय कुमार महान राजा सम्राट पृथ्वीराज चौहान का किरदार निभाते नजर आएंगे। टीजर रिलीज करते हुए अक्षय ने ट्वीट किया- ''मेरे जन्मदिन पर अपनी पहली ऐतिहासिक फिल्म के लिए पूरी तरह से तैयार, एक महानायक का किरदार निभाने का अवसर मिला जिसके वीरता और मूल्यों से प्रभावित है। सम्राट पृथ्वीराज चौहान मेरी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक #पृथ्वीराज। करीब 42 सेकंड के टीजर को देखकर ही फिल्म की भव्यता का अंदाजा लगाया जा सकता है। हालांकि टीजर में अक्षय कुमार का लुक साफतौर पर नजर नहीं आया, लेकिन आखिर में उनकी हल्की सी झलक देखने को मिली है। बता दें कि यह फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज होगी। 

Related Video