आलिया भट्ट लटक गईं उलटी, राहा कपूर की मम्मी ने क्यों किया ऐसा, देखें वीडियो

आलिया भट्ट, एक रस्सी पर उल्टा लटककर अपनी बॉडी का बैलेन्स बनाती हुई नज़र आईं हैं । रणबीर कपूर की वाइफ का वर्कआउट का बेहद टफ रुटीन है। वे योगा, एक्सरसाइज की कंबाइन प्रेक्टिस करती हैं। 

Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क, Alia Bhatt hanged upside down : बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री मेंआलिया और रणबीर कपूर सबसे क्यूट और फिट कपल माने जाते हैं। हाल ही में दोनों बेबी गर्ल राहा के मम्मी - पापा बने हैं। इस साल 6 नवंबर को आलिया भट्ट ने एक बेटी को जन्म दिया था। डिलेवरी के डेढ़ महीने के बाद अब आलिया वापस अपनी काम पर लौटने की तैयारी कर रही हैं। 

आज यानि 24 दिसंबर को हाइवे एक्ट्रेस को कठिन योग एक्सरसाइज़ करते देखा गया है। वे एक रस्सी पर उल्टा लटककर अपनी बॉडी का बैलेन्स बनाती हुई नज़र आईं हैं। आलिया का वर्कआउट बेहद टफ रुटीन है। वे योगा, एक्सरसाइज की कंबाइन प्रेक्टिस करती हैं। आलिया भट्ट का जो वीडियो सामने आया है, उसमें वे काफी सुडौल नज़र आ रही हैं।

Related Video