मशहूर सिंगर बाला सुब्रमण्यम का निधन, 16 भाषाओं में गा चुके हैं 40 हजार गाने, देखें एक्सक्लूसिव वीडियो
वीडियो डेस्क। 90 के दशक की फिल्मों में सलमान खान (Salman khan) की आवाज बने मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) का निधन हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बता दें कि एसपी बाला सुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
वीडियो डेस्क। 90 के दशक की फिल्मों में सलमान खान (Salman khan) की आवाज बने मशहूर सिंगर एसपी बालासुब्रमण्यम (एसपीबी) का निधन हो गया। पिछले 24 घंटे के दौरान उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई थी और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था। बता दें कि एसपी बाला सुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) पिछले महीने 5 अगस्त को कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। तभी से उन्हें चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था। बाला सुब्रमण्यम ने 74 साल की उम्र में अंतिम सांस ली । उन्होंने 18 भाषाओं में 40 हजार से ज्यादा गाने गाए थे। पद्मश्री और पद्म भूषण सहित 6 राष्ट्रीय पुरुस्कारों से भी सम्मानित हो चुके हैं।