War Trailer: 7 देशों और 15 शहरों में शूट हुई है टाइगर-ऋतिक की एक्शन फिल्म

फिल्म 'वॉर' को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है और सिद्धार्थ आनंद ने इसका डायरेक्शन किया है। 'वॉर' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

/ Updated: Aug 27 2019, 12:38 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

मुंबई. ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म 'वॉर' का ट्रेलर फैन्स बेसब्री से इंतजार था, जो कि मंगलवार को रिलीज किया जा चुका है। रिलीज होते ही ये यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। इसे महज आधे घंटे में 4 लाख से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। दोनों स्टार्स की ये पहली फिल्म है, जिसमें वे एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ का जबरदस्त एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है। दोनों के एक्शन सीन्स ने दर्शकों के एक्साइटमेंट को और भी बढ़ा दिया है। इस फिल्म की शूटिंग 7 अलग-अलग देशों और 15 शहरों में की गई है। 

टाइगर होंगे ऋतिक के स्टूडेंट

ट्रेलर के आखिरी में ऋतिक, टाइगर को कहते हैं, 'ये कभी मेरा स्टूडेंट हुआ करता था, लेकिन अब अपने आपको इतना बड़ा मानने लग गया है कि मुझसे भी आगे निकलना चाहता है।' वहीं एक्टर जवाब में कहते हैं, 'जो सीखा है आपसे सीखा है।' इससे साफ जाहिर होता है कि टाइगर फिल्म में ऋतिक के पहले स्टूडेंट और बाद में दुश्मन होने की भूमिका निभाएंगे। बता दें, टाइगर, ऋतिक को अपना आइडल मानते हैं और उनके साथ काम करने को लेकर वे काफी एक्साइटेड थे। इसके साथ ही मूवी में वाणी कपूर भी अपनी अदाओं का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। इस फिल्म को आदित्य चोपड़ा ने अपने बैनर यश राज फिल्म्स तले प्रोड्यूस किया है और सिद्धार्थ आनंद ने इसका डायरेक्शन किया है। 'वॉर' 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।