घर में मंदिर बना मजदूर ने की सोनू सूद की पूजा, कहा मेरे भगवान हो

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर सोनू सूद मसीहा बने हैं। वहीं घर पहुंचकर शख्स अलग अलग तरीके से सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है 

Share this Video

वीडियो डेस्क। लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों को उनके घर पहुंचाकर सोनू सूद मसीहा बने हैं। वहीं घर पहुंचकर शख्स अलग अलग तरीके से सोनू सूद का धन्यवाद कर रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर एक शख्स ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें शख्स सोनू सूद की आरती उतारता हुआ दिखाई दे रहा है। कैफ्शन में लिखा है 'जो मां से मिला दे वो भगवान होता है। सोनू सूद जैसा हर इंसान भगवान नहीं होता है। सोनू सूद मैं तो आपको भगवान ही मानता हूं आपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया'
वहीं इस पर खुद सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा है 'अरे भाई ऐसा मत मां से कहना मेरे लिए भी रोज दुआ मांग ले सब सही हो जाएगा'

Related Video