'लेजेंड कभी मरते नहीं है भाई', आखिरी संदेश में क्या कह गए वाजिद खान ?

वीडियो डेस्क। वाजिद खान(Wajid Khan) का 1 जून को अचानक निधन हो गया था। किडनी और कोरोना(CoronaVirus) से संक्रमित थे वाजिद खान। उनके जाने के बाद उनके भाई साजिद खान(sajid khan) बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वाजिद खान पियानो बजा रहे हैं। 

Share this Video

वीडियो डेस्क। वीडियो डेस्क। वाजिद खान(Wajid Khan) का 1 जून को अचानक निधन हो गया था। किडनी और कोरोना(CoronaVirus) से संक्रमित थे वाजिद खान। उनके जाने के बाद उनके भाई साजिद खान(sajid khan) बेहद दुखी हैं। उन्होंने अपने भाई को याद करते हुए एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वाजिद खान पियानो बजा रहे हैं। चेहरे पर मायूसी साफ दिखाई दे रही है। इस वीडियो के आने बाद उनके फैंस भी काफी इमोशनल दिखाई दे रहे हैं। वहीं साजिद खान ने भावुक पोस्ट करते हुए लिखा है कि दुनिया छूट गई, सब कुछ छूटा, ना तूने कभी म्यूजिक छोड़ा, ना म्यूजिक कभी तुझे छोड़ेगा.” साजिद ने इसके साथ ही भाई को लेजेंड करार देते हुए लिखा कि लेजेंड मरते नहीं हैं। 

Related Video