
टैलेंट की खान थे सुशांत सिंह राजपूत, प्लेन उड़ाने में भी थे एक्सपर्ट
सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बहुत सी यादें लोगों के पास हैं। ऐक्टर को चाहने वाले उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं। अब, सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सामने आया है।
वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनकी बहुत सी यादें लोगों के पास हैं। ऐक्टर को चाहने वाले उन्हें बहुत मिस कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उनके पुराने वीडियोज और फोटोज शेयर कर रहे हैं। अब, सुशांत सिंह राजपूत का एक पुराना वीडियो सामने आया है। सुशांत सिंह राजपूत ने इतनी सी उम्र में खूब जमकर ख्वाब देखे और उनमें से कई तो उन्होंने पूरे भी किए। सुशांत की 150 ख्वाबों की लिस्ट में से सबसे पहला ख्वाब था प्लेन उड़ाना और इसे पूरा भी किया था उन्होंने। सुशांत ने Boeing 737 के कॉकपिट में बैठे प्लेन उड़ाते हुए अपना वीडियो भी शेयर किया था।साइंस, स्पेस ट्रैवल और एविएशन को लेकर तरह-तरह का सपना बुनने वाले सुशांत सिंह राजपूत ने अपना यह वीडियो इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसे उन्होंने वहां से बाद में डिलीट कर दिया। उन्होंने प्लेन उड़ाने की ट्रेनिंग लेते हुए अपना वीडियो शेयर किया था। Boeing 737 Fixed Base Flight Simulator की कॉकपिट में बैठे सुशांत ने जिस तरह से फ्लाइट की कमान अपने हाथ में संभाली वह दंग कर देने वाला है। इसके लिए उन्होंने फ्लाइंग लाइसेंस भी लिया था।