अपनी ही फिल्म TV पर देखा करते थे सुशांत, एक्टिंग में सुधार के लिए कॉपी-पेन लेकर नोट करते थे गलतियां

सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन बॉलीवुड ने कई नायाब कलाकर खो दिया। अपनी कड़ी मेहनत से  सुशांत ने करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और  उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। सुशांत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टीवी पर अपनी मूवी देखकर उसमें क्या गलतियां की उन्हें नोटिस कर रहे हैं।

/ Updated: Jun 26 2020, 07:26 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email


वीडियो डेस्क। सुशांत सिंह राजपूत अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन बॉलीवुड ने कई नायाब कलाकर खो दिया। अपनी कड़ी मेहनत से  सुशांत ने करियर की शुरूआत बैकअप डांसर के रूप में हुई थी और  उन्होंने फिल्मफेयर अवार्डस में भी कई बार डांस किया है। वहीं पर उनको सबसे पहले बालाजी टेलीफिल्मस की कास्टिंग टीम ने नोटिस किया जिसके बाद उनके करियर की शुरूआत ‘किस देश में है मेरा दिल’ नामक सीरियल से हुई जिसमें उन्होंने प्रीत जुनेजा का किरदार निभाया था लेकिन जी.टी.वी. का शो ‘पवित्र रिश्ता’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ। इसके बाद वे डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा 2 और झलक दिखला जा 4 में भी दिखाई दिए और इसके बाद सुशांत ने फिल्मों का रूख कर लिया और ‘काय पो चे’ फिल्म से अपना फिल्मी सफर शुरू किया। सुशांत का एक वीडियो सामने आया है जिसमें वो टीवी पर अपनी मूवी देखकर उसमें क्या गलतियां की उन्हें नोटिस कर रहे हैं।
 
सारा अली खान ने बताया था सुशांत को अपना टीचर
 बॉलिवुड ऐक्ट्रेस सार अली खान ने अभिषेक कपूर की फिल्म 'केदारनाथ' से डेब्यू किया था। फिल्म में उनके को-स्टार सुशांत सिंह राजपूत थे। 2018 में आई इस फिल्म में सारा की ऐक्टिंग की तारीफ की गई थी। सारा अली खान ने बताया था कि कैसे सुशांत ने उन्हें ऐक्टिंग के लिए गाइड किया था। सुशांत ने की थी सारा की मदद'केदारनाथ' में सारा अली खान की हिंदी से लेकर ऐक्टिंग तक हर मामले में तारीफ की गई। हालांकि फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के वक्त सारा ने अपनी ऐक्टिंग का क्रेडिट सुशांत सिंह राजूपत को दिया था और कहा था कि बिहाइंड द सीन उनकी एक जीनियस ने हेल्प की है। उन्होंने कहा था, पता नहीं मैंने फिल्म में कैसा काम किया। मैं अपना बेस्ट करने की कोशिश की है। लेकिन मुझे नहीं लगता कि सुशांत के बिना मैं ये सब कर पाती। सारा ने बताया था कि सुशांत ने उनकी बहुत मदद की थी। कई बार ऐसा होता था जब वह नहीं कर पाती थीं, या डरी हुई होती थीं तो सुशांत ने उनको हाथोहाथ लिया। सारा ने बताया था कि जो भी टूटी-फूटी हिंदी वो बोल पाती हैं उन्हें सुशांत ने सिखाई थी। सुशांत ने उनसे सेट्स पर बोल दिया था कि वह हिंदी में ही बात करें।