जाते-जाते भी सलमान से दोस्ती निभा गए वाजिद खान, आखिरी गाना भी उन्हीं के नाम

 म्यूज़िक कम्पोज़र और सिंगर वाजिद खान के निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड है। वाजिद ने महज़ 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। म्यूज़िक डायरेक्टर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी किडनी में संक्रमण हो गया था  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 

/ Updated: Jun 01 2020, 06:33 PM IST

Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

वीडियो डेस्क।  म्यूज़िक कम्पोज़र और सिंगर वाजिद खान के निधन की खबर से हर कोई शॉक्ड है। वाजिद ने महज़ 42 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। म्यूज़िक डायरेक्टर लंबे वक्त से किडनी की समस्या से जूझ रहे थे। कुछ दिन पहले उनकी किडनी में संक्रमण हो गया था  जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका निधन हो गया। साजिद-वाजिद के फिल्मी सफर में सलमान खान का बहुत बड़ा हाथ रहा है।दोनों सलमान खान के करीबियों में से एक माने जाते हैं। साजिद-वाजिद ने अपने करियर की शुरुआत सलमान की फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से की थी। यह फिल्म 1998 में रिलीज हुई थी। फिल्म के म्यूजिक का श्रेय हिमेश रेशमिया और जतिन-ललित को जाता है लेकिन साजिद-वाजिद ने अरबाज खान पर फिल्माया गाना तेरी जवानी कंपोज किया था।  वाजिद खान करियर का आखिरी गाना भी सलमान के  नाम रहा। हाल ही में सलमान के दो गाने प्यार करो न और भाई-भाई के कंपोजर भी साजिद-वाजिद ही हैं। जो कि कुछ दिन पहले यूट्यूब पर रिलीए किए गए।