12 घंटे पढ़ाई, जी तोड़ मेहनत... स्पीकर ओम बिरला की बेटी ने ऐसे क्रेक किया UPSC का एग्जाम, बताई अपनी जर्नी
वीडियो डेस्क। लोकसभा स्पीकर ओमबिरला की छोटी बेटी अंजिल बिरला ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को उनके कोटा शक्तिनगर आवास पर जश्न का माहौल दिखा। अंजलि आईएएस के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं।
वीडियो डेस्क। लोकसभा स्पीकर ओमबिरला की छोटी बेटी अंजिल बिरला ने पहले ही प्रयास में यूपीएससी में सफलता प्राप्त की है। सोमवार को उनके कोटा शक्तिनगर आवास पर जश्न का माहौल दिखा। अंजलि आईएएस के जरिए महिला सशक्तिकरण की दिशा में काम करना चाहती हैं। उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय बड़ी बहन आकांक्षा को दिया है। तो वहीं बेटी की कामयाबी पर पिता ओम बिरला और मां अमिता बिरला भी फूले नहीं समा रहे। मां ने खुशी जताते हुए कहा कि उसने शुरू से ही कुछ अलग करने की ठान ली थी। मां ने बताया कि अंजलि की प्राथमिक शिक्षा कोचिंग सिटी कोटा में हुई, गर्ल्स स्कूल से 12 वीं पास कर दिल्ली के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी और उसके बाद अपने सपने को पूरा करने की दिशा में पढ़ाई शुरू कर दी। अंजली ने आईएएस की परीक्षा दी और कड़ी मेहनत करके भारतीय प्रशासनिक सेवा में परीक्षा पास कर पहले ही प्रयास में अपने सपने को पूरा किया। अंजलि ने बताया कि वे रोज 10 से 12 घंटे परीक्षा की तैयारी की। उन्होंने पॉलिटिकल साइंस और इंटरनेशनल रिलेशन्स विषय चुने थे। पिता उनके आदर्श और प्रेरणा स्त्रोत हैं। क्यों कि वे 18 18 घंटे काम करते हैं। अंजलि ने बताया कि पिता चाहते थे कि मैं आईएएस बनूं।