एक्टर की मम्मी ने खर्च के लिए मांगे इतने रुपए, तो शॉक्ड रह गया बेटा, पूछा क्या करोगी रुपयों का
मुंबई. अनुपम खेर अक्सर अपनी मॉम के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अनुपम के साथ उनके भाई राजू खेर और उनकी मम्मी भी हैं। इस वीडियो में अनुपम की मम्मी उनसे पैसे मांगती हैं। वह पहले ही राजू खेर को इशारा कर देती हैं कि वह अनुपम से मजाक कर रही हैं। मम्मी, अनुपम से 50 हजार रुपए गुजारा करने के लिए मांगती हैं, और अनुपम उनसे पूछते हैं कि इतने पैसे का क्या करोगी। वे बोलते हैं कि पहले तो आपका गुजारा 10-20 हजार रुपए में हो जाता था। मम्मी कहती है कि दिवाली है, इसलिए पैसे की जरूरत है। इधर-उधर देने होते हैं। फिर कुछ देर बाद उनकी मम्मी असलियत बता देती हैं कि वे तो मजाक कर रही हैं, जो भी पैसे वो दे देगा, वह उससे गुजारा कर लेंगी। वीडियो शेयर कर अनुपम ने इस पर कैप्शन लिखा- 'जब मैं मुंबई में था, मॉम और मेरे भाई राजू खेर से दिवाली के खर्च को लेकर बात कर रही थीं। अक्सर वह बहुत कम पैसों के लिए कहती हैं लेकिन मुझे टेस्ट करने के लिए उन्होंने थोड़े ज्यादा पैसे बोले। उसी समय राजू को इशारा भी कर दिया। मॉम के इस एक्शंस को मिस मत करना। उनकी मासूम बनने की कोशिश कैमरे में कैद हो गई। वे बहुत ही कमाल की हैं।'
मुंबई. अनुपम खेर अक्सर अपनी मॉम के साथ इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में अनुपम के साथ उनके भाई राजू खेर और उनकी मम्मी भी हैं। इस वीडियो में अनुपम की मम्मी उनसे पैसे मांगती हैं। वह पहले ही राजू खेर को इशारा कर देती हैं कि वह अनुपम से मजाक कर रही हैं। मम्मी, अनुपम से 50 हजार रुपए गुजारा करने के लिए मांगती हैं, और अनुपम उनसे पूछते हैं कि इतने पैसे का क्या करोगी। वे बोलते हैं कि पहले तो आपका गुजारा 10-20 हजार रुपए में हो जाता था। मम्मी कहती है कि दिवाली है, इसलिए पैसे की जरूरत है। इधर-उधर देने होते हैं। फिर कुछ देर बाद उनकी मम्मी असलियत बता देती हैं कि वे तो मजाक कर रही हैं, जो भी पैसे वो दे देगा, वह उससे गुजारा कर लेंगी। वीडियो शेयर कर अनुपम ने इस पर कैप्शन लिखा- 'जब मैं मुंबई में था, मॉम और मेरे भाई राजू खेर से दिवाली के खर्च को लेकर बात कर रही थीं। अक्सर वह बहुत कम पैसों के लिए कहती हैं लेकिन मुझे टेस्ट करने के लिए उन्होंने थोड़े ज्यादा पैसे बोले। उसी समय राजू को इशारा भी कर दिया। मॉम के इस एक्शंस को मिस मत करना। उनकी मासूम बनने की कोशिश कैमरे में कैद हो गई। वे बहुत ही कमाल की हैं।'